सम्पर्क फाउंडेशन की स्थापना अनुपमा नायर एवं विनीत नायर, पूर्व वाईस चेयरमैन ( उपाध्यक्ष ), एच सी एल टेक्नोलॉजी और हॉर्वर्ड बिज़नेस प्रेस द्वारा प्रकाशित बेस्ट सेलर किताब "एम्प्लॉई फर्स्ट कस्टमर सेकंड" के लेखक, ने इस विश्वास के साथ की कि सरकार के साथ मिलकर किफायती नवाचारों को बड़े पैमाने पर प्रभावी रूप से क्रियान्वित करके बच्चों के दक्षता के स्तर में व्यापक बदलाव लाए जा सकते हैं | इसी विचार से प्रेरित होकर हमारे संस्थापकों ने अपना जीवन प्राथमिक शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए समर्पित कर दिया | हमारी शिक्षा के क्षेत्र में सीखने-सिखाने की यह यात्रा 6 राज्यों के 76,000 ग्रामीण स्कूलों के 2 लाख शिक्षकों और 70 लाख बच्चों के साथ अनवरत जारी है, जो हमारे लिए सही मायनों में सीखने की ही यात्रा है |